शाहजहांपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. वहीं चालक समेत 3 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- नाक से खून, आंखों पर चोट और… लहूलुहान हालत में मिला पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी का शव, ‘डबल मर्डर’ की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

बता दें कि घटना दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर उस वक्त घटी, जब एक घायल युवक को मां, चाचा और मामा इलाज कराने के लिए लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार एंबुलेंस पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि मा-बेटे की मौत हो गई. हादसा होता देख लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- शराब, विवाद और जानलेवा खेलः पति-पत्नी के बीच कहासुनी, संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, आखिर क्या हुआ था उस रात?

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान अनवर (20) और मां अंजुम (45) के रूप में हुई है.