शाहजहांपुर. एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने 10 साल के बेटे को कीटनाशक मिलाकर खाना दिया और खुद भी कीटनाशक पी लिया. दोनों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- प्रताड़ना की भेंट चढ़ा एक और मर्द! युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों ने किया चौंकाने वाला दावा

बता दें कि पूरा मामला बंडा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गंगा गांव का है. जहां पंकज नाम के व्यक्ति रहता है. पंकज के परिवार के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसे शांत करवाने के बाद पंकज मेला देखने चला गया. इसी बात से पंकज की पत्नी आरती गुस्सा हो गई. गुस्सा ऐसा कि पहले खुद कीटनाशक दवा पी और फिर बेटे के खाने में कीटनाशक मिलाकर खिला दिया. जिसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई.

इसे भी पढ़ें- एक झटके में 3 जिंदगी तबाहः डंपर ने बाइक को मारी ठोकर, पति-पत्नी और 1 साल के बेटे की मौत, मंजर देख चीख पड़े लोग

दोनों की तबियत बिगड़ता देख पंकज और परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां से दोनों के हालत को देखते हुए डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मां-बेटे की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनो के बीच कोहराम मच गया.