शाहजहांपुर. जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां पतंग की डोर (चाइनीज मांझा) ने एक सिपाही की जिंदगी की डोर काट दी. सिपाही की गर्दन कटने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान…,’ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुस्लिम समुदाय को लेकर दे डाला बड़ा बयान, जानिए शंकराचार्य ने ऐसा क्या कहा?

बता दें कि घटना उस वक्त घटी जब अमरोहा का रहने वाला सिपाही शाहरुख ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान अजीजगंज क्षेत्र में गर्रा पुल के पास सिपाही की गर्दन में आकर चाइनीज मांझा बुरी तरह फंस गया. इस दौरान सिपाही ने गले से मांझा को निकालने की खूब कोशिश की, लेकिन दूसरी ओर से किसी ने मांझा को खींचा और फिर सिपाही की गर्दन बुरी तरह कट गई.

इसे भी पढ़ें- ‘अगर वो खुद को निष्पापी समझते हैं तो…’, पापी वाले बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने चंद्रशेखर आजाद को सुनाई खरी-खोटी, गुस्से में दे डाली ये सलाह

गर्दन कटने से सिपाही के गर्दन से खून का फव्वारा निकलने लगा. फिर सिपाही बाइक के साथ जमीन पर गिर गया. घटना का नजारा देख वहां मौजूद लोग को होश उड़ गए. सिपाही को गिरता देख आसपास के लोग उठाकर जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में चीनी मांझा बेचने पर रोक लगाने की बात कही है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि कहीं भी चाइनीज मांझा बिकता हुआ नहीं मिलना चाहिए.