
शाहजहांपुर. मां-बेटे के रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जिस मां ने युवक को पाल पोसकर बड़ा किया, उसी ने अपनी मां पर भाले से हमला कर मौत की नींद सुला दी. इतना ही युवक ने इस दौरान सिर को ईंट से भी कुचला. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’ के लिए मौत का खेलः पिता ने किया कुछ ऐसा कि बेटे ने कर दी हत्या, जानिए Love में मर्डर की चौंकाने वाली वारदात
बता दें कि पूरा मामला गनपतपुर गांव का है. जहां एक युवक शराब के नशे में अपनी मां से कान बनाने के लिए पैसा मांगने लगा. युवक के पैसे मांगने पर उसकी मां ने देने से इंकार कर दिया. मां की बात उसको रास नहीं आई और उसका गुस्सा सांतवें आसमान पर जा पहुंचा. जिसके बाद उसने पास में ही रखे भाले से मां पर हमला कर दिय़ा.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी भाईजान मुझे इंसाफ दिलाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे’, रेप पीड़िता ने CM योगी से लगाई गुहार, ‘रेपिष्ट’ को बचा रहे BJP के बड़े नेता!
हमले में महिला घायल होकर बदहवास होकर जमीन पर गिर गई. उसके बाद आऱोपी ने ईंट से सिर पर बड़ी बेरहमी से कुचल दिया. जैसे ही गांव के लोगों को मामले की जानकारी हुई, उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया. उसके बाद गांव वालों ने मामले की जानकारी दी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें