शाहजहांपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मौसा-भांजे को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि घटना खुटार-गोला मार्ग पर निहालपुर मोड़ के पास घटी. स्वामीदयाल और सूरज खुटार के गांव बुझिया में रिश्तेदारी में आए थे. दोनों वापस जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- BJP की बढ़ेगी मुश्किलें? ‘एकला चलो रे’ की राह पर मंत्री ओपी राजभर, अकेले लड़ेंगे चुनाव!
वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मंजर देख लोगों दिल सिहर उठा. वहीं घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों का शव मौके से हटवाकर जिला मुख्यालय भिजवाया. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि शिकायत आने के बाद अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें