शाहजहांपुर. रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पड़ोसी के साथ मिलकर पति को ईंट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि पूरा मामला खुटार थाना क्षेत्र के तह खुर्द कला गांव का है. जहां यूनुस और उसकी पत्नी शमीम बानो घर में सो रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी उनके घर पहुंचा. उसके बाद शमीम बानो और मनोस ने यूनुस के सिर पर ईंटों से कई वार किए. हमले में युनूस की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- निकले जिंदा, लौटे ‘मुर्दा’: 3 दोस्तों को अज्ञान वाहन ने रौंदा, तीनों ने तोड़ा दम, जानिए दिल दहला देने वाली घटना…
वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. यूनुस के भाई की शिकायत पर बानो और मनोस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों ने वारदात को क्यों अंजाम दिया है, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें