शाहजहांपुर. शोले मूवी में बसंती के लिए वीरू को पानी की टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा करते तो सभी ने देखा है! लेकिन रियल में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां एक युवक अपनी प्रेमिका के लिए टंकी पर चढ़ गया. युवक ने टंकी से कूदकर जान देनी तक की बात कह दी. युवक की मांग की थी कि प्रेमिका से उसकी बात कराई जाए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे युवक को समझाकर टंकी से नीचे उतारा.
इसे भी पढ़ें- BJP वालों उछलो मत… ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है… रायबरेली में राहुल गांधी की बीजेपी को चेतावनी, वोट चोरी पर कह दी ये बड़ी बात
बता दें कि पूरा मामला शाहजहांपुर के रोजा का है. जीशान उर्फ गुड्डू की सोशल मीडिया पर पटना बिहार की रहने वाली युवती से दोस्ती हुई थी. दोस्ती फोन पर बातचीत तक पहुंची और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इस दौरान दोनों के बीच मिलने की बात हुई. कई बार युवती ने मिलने कहा, लेकिन मिलने नहीं आई. इतना ही नहीं युवती ने अपना फोन भी बंद कर दिया.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार की बौखलाहट का परिणाम है कि… PM मोदी के दौरे से पहले अजय राय को किया गया हाउस अरेस्ट, वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस ने घेरा
वहीं जब उसकी प्रेमिका का फोन ऑन हुआ तो उसने फिर कॉल किया, लेकिन उसका फोन प्रेमिका ने नहीं उठाया. जिसके बाद युवक नाराज होकर मोहल्ले की टंकी में चढ़ गया और चिल्लाने लगा कि प्रेमिका से उसकी बात कराई जाए नहीं तो टंकी से कूदकर जान दे देगा. युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमिका से बात कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद वह माना और नीचे उतरा. पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें