लखनऊ. महराजगंज में फर्जी दस्तावेजों के सहारे किसानों का धान खरीद कर करोड़ों की हेरफेर करने के आरोपित शंभू गुप्ता को यूपी एसटीएफ की टीम ने 25 अक्‍टूबर को गिरफ्तार कर लिया. झारखंड के देवघर से उसे गिरफ्तार किया गया. आठ माह से शंभू गुप्‍ता फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए महराजगंज पुलिस उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. उसे गिरफ्तार करने में महराजगंज पुलिस के नाकाम रहने पर एसटीएफ को इस काम पर लगाया गया.

आरोपित शंभू गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद महराजगंज पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस टीम को झारखंड भेजने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि महराजगंज जिले के शिकारपुर में आरोपित शंभू गुप्ता लंबे समय से बिचौलियों का धान किसानों के नाम पर बेचने का कार्य करता था. इसी बीच 17 फरवरी को महराजगंज साइबर सेल के प्रभारी मनोज कुमार पंत के नेतृत्व में स्वाट व कोतवाली पुलिस की टीम ने शिकारपुर के निजी आफिस में चल रहे किसानों के कागजात से फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया था.