शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां मां से हुए विवाद के बाद दंपति ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों हाईवे किनारे अचेत अवस्था में मिले थे। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पति और पत्नी ने तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि पति और पत्नी हाईवे किनारे ईख के खेत के पास बेहोश मिले थे। दोनों को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
READ MORE: पुरानी रंजिश बनी काल: मुरादाबाद में सरेराह प्रिंस चौहान की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल
पुलिस ने बताया कि हरियाणा निवासी नरेश (28) पुत्र नरेंद्र निवासी पोंडरी और सोना निवासी फोर गड्डी थाना खड्डा, जिला कुशीनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी रविवार रात करीब 2 बजे बाइक से पहुंचे और ईंख के खेत में जाकर कीटनाशक पी लिया। छानबीन के दौरान पुलिस ने मौके से जहर का खाली पाउच बरामद किया है। घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी गई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


