शामली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कार सवार 4 दोस्तों की मौके मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- घूस लिए बिना काम नहीं चलेगा..! व्यापारी से 2 सिपाही ने रिश्वत में लिए 4 जोड़ी ब्रांडेड जूते, फिर उनके साथ जो हुआ…
बता दें कि घटना पनीपत–खटीमा हाइवे पर बनटीखेड़ा पुल के पास उस वक्त घटी, जब कार में सवार होकर 4 दोस्त मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार ठोकर मारी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में कार सवार चारों दोस्तों की जान चली गई. चारों युवक हरियाणा के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन बना ‘मरणदिन’: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बर्थडे के दिन बच्चे को कुचला, मासूम की उखड़ी सांसें, खौफनाक मंजर का CCTV फुटेज वायरल
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शव को कार से बाहर निकाला. उसके बाद पीएम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में हादसे की वजह धुंध और कम रोशनी होना बताया जा रहा है. घटना में मरने वालों की पहचान विवेक (26), प्रदीप (30), आशीष (28) और साहिल (25) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

