शामली. जिले में देर रात बदमाशों और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एसटीएफ ने 4 बदमाशों का एनकाउंटर करके ढ़ेर कर दिया. मुठभेड़ में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार को 4 गलियां लगी हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गय़ा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- LOVER ने छीनी LOVE की LIFE: लिव-इन पार्टनर की कार से कुचलकर हत्या, जानिए आशिक ने ‘JAAN’ की क्यों ली जान…

बता दें कि यूपी एसटीएफ की टीम को मुखबीर से जानकारी मिली थी कि बदमाश अरशद अपने 3 साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र की ओर से गुजरने वाला है. जिसके बाद एसटीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान पुलिस की गोली से अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी घायल हो गया. जिसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी 4 गलियां लगी हैं. जिनका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: कल कैबिनेट बैठक के बाद त्रिवेणी संगम में पूरे मंत्रिमंडल के साथ डुबकी लगाएंगे CM योगी, कई योजनाओं और प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी!

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में मारा गया अरशद मुस्तफा कग्गा गैंग का था. जिसके खिलाफ हत्‍या, लूट, डकैती जैसे 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. इतना ही नहीं एडीजी जोन ने अरशद पर 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा था. जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. वहीं मुठभेड़ में मारे गए मंजीत और सतीश भी हत्‍या, लूट और डकैती जैसे अपराधों के अंजाम दे चुके थे.