शामली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. वहीं महिला का पति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बुलाती है, मगर जाने का नहीं! रात के अंधेरे में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, दांत से प्राइवेट पार्ट काटकर महबूबा ने किया लहूलुहान, फिर…

बता दें कि घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू गांव के पास उस वक्त घटी, जब एक युवक अपनी पत्नी को बाइक से लेकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना में मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं महिला के पति को गंभीर चोटें आई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- दिवाली के बाद इसके…चंद्रशेखर आजाद को रोहिणी घावरी की चेतावनी, बीजेपी का जिक्र कर किया बड़ा दावा

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की लाश को पीएम के लिए भेजा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. हादसे में मरने वाली की पहचान कुसुम (40) के रूप में हुई है.