लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टी चुनावी मैदान पर उतरने के लिए कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने यूपी की सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. अब शिवसेना भी यूपी के सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी. यह निर्णय संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है. शिवसेना महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर जनता के बीच जाएगी.