मथुरा. ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम सत्ता परिवर्तन के लिए ही परिवर्तन रथ यात्रा निकाल रहे हैं. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होकर ही रहेगी. ठाकुर बांकेबिहारी महाराज से रथयात्रा के सफल आयोजन के लिए मनौती मांगने आए हैं. सूबे की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडों का और माफियाओं का राज है, किसानों पर अत्याचार हो रहा है.

बता दें कि मंगलवार को सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा के दौरान प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार एवं संत प्रमोद कृष्णन भी शिवपाल सिंह यादव से मिलने के लिए पहुंचे. शिवपाल सिंह यादव ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि शिवपाल सिंह यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है. लेकिन अंदरखाने माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव की पार्टी कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश चुनाव में गठबंधन कर सकती है.

प्रेम मंदिर, वृन्दावन में शिवपाल सिंह यादव

इसे भी पढ़ें – बारिश के चलते नुकसान हुई फसल की भरपाई करेगी सरकार, CM का आदेश- हर प्रभावित किसान को मिले मुआवजा

इससे पहले सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रसपा महासचिव आदित्य यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए भगवान श्रीकृष्ण की नगरी का चयन किया है. उन्होंने बताया कि प्रसपा की रथयात्रा राजनीतिक इतिहास में निर्णायक और मील का पत्थर साबित होगी. वृंदावन की नगरी से शंखनाद होने जा रहा है.