लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसके अलावा सभी नेताओं ने चुनावी जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है. इन्हीं सरगर्मियों के बीच इटावा से प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा सीट की खबर भी सामने आई.

शिवपाल यादव अपने भाई मुलायम सिंह यादव की राह पर चलते हुए गुन्नौर से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उनके पुत्र पीसीएफ चेयरमैन आदित्य उर्फ अंकुर यादव उनकी कर्मस्थली कही जाने वाली विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इसकी अभी तक कोई अधिकृत रूप से घोषणा नहीं की गई है, लेकिन धरातल पर जिस तरह के हालात और अटकलों का दौर चल रहा है उससे ये तथ्य सही प्रतीत हो रहे हैं.

…तो इसलिए लगाई जा रही अटकलें

प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीते 2017 के विधानसभा चुनाव में विपरीत परिस्थितियों में अपनों के साथ विरोधियों से जबरदस्त संघर्ष करके जसवंतनगर विधान सभा से काफी सम्मानजनक स्थिति में विजय हासिल की थी. उस समय उनके पुत्र आदित्य यादव ने युवा जोश का नेतृत्व करके इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ बना ली. इसके बाद हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में आदित्य यादव ने ताखा, बसरेहर, सैफई और जसवंतनगर सहित चार ब्लाक क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी को काफी मजबूत स्थिति में ला दिया है.

ब्लाक प्रमुख चुनाव में तीन निर्विरोध और एक की बंपर जीत से प्रमाण सभी के समक्ष आ गया. प्रसपा जिला प्रमुख महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है, यह निर्णय पार्टी हाईकमान ही लेगा. पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव जिस अंदाज में लगातार जसवंतनगर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं. उससे युवा जोश भरपूर होने से इस संभावना को नकारा भी नहीं जा सकता है.