लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. शिवपाल सिंह यादव भी जसवंत नगर से उम्मीदवार हैं. ऐसे में मतदान शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपने बड़े भाई और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. शिवपाल ने कहा की अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता.

बड़े भाई का आशीर्वाद लेने के बाद शिवपाल सिंह यादव पोलिंग बूथ पर पहुंचे. उनके साथ रामगोपाल यादव भी हैं. वोटिंग के लिए जाते हुए दोनों बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है. मतदान से पहले शिवपाल यादव सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें – सैफई में मुलायम का परिवार आज करेगा मतदान, इस कॉलेज में वोट डालेंगे अखिलेश और डिंपल

बता दें कि मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सत्तारूढ़ भाजपा से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल आमने-सामने हैं. मैनपुरी जिले के साथ ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.