मऊ. घोसी सांसद राजीव राय से एक डॉक्टर ने जमकर बहसबाजी की थी. इस दौरान डॉक्टर के रवैय्ये को देखकर सांसद राय भड़क उठे थे. डॉक्टर ने सांसद से इस दौरान ये तक कह दिया कि नेतागिरी करनी है तो जाओ बाहर करो. अभ्रदता का वीडियो वहां खड़े लोगों ने रिकार्ड कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब इस मामले में सीएमएस ने डॉ. सौरभ त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जारी नोटिस में कहा गया है कि इस कृत्य से अस्पताल की छवि धूमिल हुई है. क्यों न आप के खिलाफ कार्रवाई की जाए?
इसे भी पढ़ें- खून के रिश्ते का ‘खून’: बड़े भाई ने छोटे भाई को सुलाई मौत की नींद, जानिए कत्ल के पीछे की कहानी…
बता दें कि पूरा मामला जिला अस्पताल का है. जहां सांसद राजीव राय औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कई डॉक्टर गायब मिले, जिन्हें सीएमएस ने नोटिस जारी किया. निरीक्षण के दौरान सासद राय ओपीडी में नाक काल गला विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिपाठी के चेंबर में पहुंचे थे. जहां डाक्टर ने जानकारी लेकर आने की बात कही थी. फिर डॉक्टर और सांसद के बीच जमकर बहस हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- गंगा नदी पर बनेगा देश का सबसे बड़ा रेल-रोड ब्रिज, एक ही पुल पर दौड़ेगी ट्रेन, बस और कार, जानिए कितनी आएगी लागत…
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर लगातार सांसद से बहस कर रहा है. सांसद भी उसकी अभ्रदता से नाराज नजर आए. मामले को लेकर सांसद का कहना है कि डाक्टर की अभद्रता से बुरी तरह से आहत हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक