श्रावस्ती. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान चारों जिगरी यार हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना भयानक था कि 3 की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका इलाज जारी है.
बता दें कि घटना बहराइच के मानगढ़ के पास घटी है. जहां 4 दोस्त एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित हुई और खाईं में जा गिरी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इकौना सीएचसी पहुंचाया. जहां 3 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘BJP बाबा साहब का सम्मान नहीं कर सकती तो…’, गृहमंत्री के बयान पर भड़क उठीं मायावती, अमित शाह को दे डाली ये चेतावनी
वहीं 1 गंभीर रूप से घायल था, जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. जिसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हादसे कारणों की जांच जारी है. वहीं 3 मृतक लड़कों के शवों का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें