श्रावस्ती. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पति-पत्नी और उनके 3 बच्चों की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. पांच लोगों की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ट्रक बनी काल : सफेद बालू से लदे ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बता दें कि पूरा मामला इकौना क्षेत्र के कैलाशपुर का है. जहां 5 लोगों की लाश मिली है. घटना की जानकारी तब हुई जब सिरोज अली की मां ने बेटे के कमरे का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने अपनी बेटी और दूसरी बहू को बुलाया. दोनों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- मां, मासूम और मौत का खेलः 10 माह के दुधमुंहे को जलते चूल्हे में फेंका, फिर महिला ने लगा ली फांसी, पूरा मामला जानकर फट जाएगा कलेजा

वहीं जब दरवाजा नहीं खुला तो युवक की बहन ने कमरे के अंदर खिड़की से झांककर देखा तो पति-पत्नी और तीनों बच्चे बेसुध पड़े थे. कमरे के अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए. घटना के बाद दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर गए और पाया कि सभी की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद घर वालों के बीच कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों के शव को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान सिरोज अली, पत्नी शहनाज और तीन बच्चे डेढ़ साल का बेटे और दो बेटियों के रूप में हुई है.