श्रावस्ती. सीएम योगी ने बरेली बवाल के बाद बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग हैं, जिनको शांति अच्छी नहीं लगती, कल्याण अच्छा नहीं लगता, जब भी कोई हिंदू पर्व और त्यौहार आता है, उनको गर्मी आने लगती है और उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- अमित शाह जी…जिन दलित वोटों के लिए आप इसे बचा रहे..! रोहिणी घावरी ने गृहमंत्री पर चंद्रशेखर आजाद को बचाने के लगाए आरोप, जानिए ऐसा क्या कह दिया?

आगे सीएम योगी ने कहा, महापुरुष किसी भी परंपरा में हों, उनका सम्मान होना चाहिए. आस्था अंतःकरण का विषय है, प्रदर्शन का विषय नहीं हो सकती. जिसकी जो आस्था है, अपनी आस्था के अनुसार अपने कार्यक्रमों को संपन्न करे, किसी को आपत्ति नहीं होगी. एक तरफ इस्लाम अनुयाई बुतपरस्ती का विरोध करेंगे, लेकिन दूसरी तरफ I LOVE MOHAMMAD के नाम पर, आस्था के नाम पर तोड़फोड़ करोगे. आस्था के नाम पर आगजनी करोगे, आस्था के नाम पर राह चलते हुए नागरिकों पर हमला करोगे, बेटियों का जीना हराम करोगे और व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर आगजनी करोगे, पुलिस पर हमला करोगे तो फिर छोड़ेंगे भी नहीं और छोड़ेंगे नहीं तो फिर छूटोगे भी कभी नहीं.

इसे भी पढ़ें- सरकार चेत जाए, नहीं तो…शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने दी सख्त चेतावनी, कहा- पूर्व प्रधानमंत्रियों जैसी गति न हो जाए

आगे सीएम योगी ने ये भी कहा कि साढे आठ साल पहले सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने इन उपद्रवियों को अपने यहां बुलाती थी. नाक रगड़ती थी, उनके सामने नतमस्तक होती थी. उनकों लूटपाट करने, बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आग लगाने की छूट देती थी, गरीबों की जमीनों पर, सरकारी जमीनों पर कब्जा करने की छूट देती थी. यह डबल इंजन की सरकार है अराजकता बर्दाश्त नहीं करती और यदि किसी ने अराजकता की तो उसकी छाती पर बुलडोजर चलाना भी जानती है