
श्रावस्ती. दहेज लेने-देन की कुप्रथा समाज के लिए कैंसर से कम नहीं है. जिसका अब तक पूरे तरीके से इलाज नहीं हो पाया है. ये कुप्रथा आज भी लोगों को दुख और दर्द देने का काम कर रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां शादी से एक महीने पहले एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें युवती ने जो लिखा है उसे पढ़कर लोगों का दिल कांप उठा.
इसे भी पढ़ें- दरोगा जी को भी दारू चाहिए… एक पर एक फ्री बोतल खरीदने टूट पड़े लोग, वर्दी में शराब खरीदते खाकी वाले का VIDEO वायरल
बता दें कि पूरा मामला मल्हीपुर थाना क्षेत्र के खांवा खुर्द गांव का है. जहां 29 अप्रैल को लक्ष्मी नाम की युवती की शादी रोहित वर्मा नाम के युवक से होने वाली थी. शादी की तैयारी में घर वाले जुटे हुए थे. लेकिन, शादी से एक महीने पहले युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी है. युवती ने सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें उसने लिखा है कि लड़के वाले दहेज में पांच लाख नकद मांग रहे हैं. मां-बाप गरीब हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘जरूरत हो तो पुलिस….,’ नमाज पढ़ने को लेकर संजय निषाद का बड़ा बयान, जानिए मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया?
आगे युवती ने सुसाइड नोट में कहा, मेरे मां-बाप के पास इतना पैसा नहीं है. यही वजह है कि मैं फांसी लगाने के लिए मजबूर हूं. दहेज की वजह से लड़कियों की जिंदगी खराब है. शादी की सारी व्यवस्था हो गई, इसका रुपया लड़के को देना पड़ेगा. पापा-मम्मी और दादा जी माफ करना.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें