श्रावस्ती. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है. भाजपा पर हमला करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, भाजपा सरकार की ओर से पाकिस्तान पर हमले का फैसला लिया गया तो फिर बैक नहीं होना चाहिए था. पाकिस्तान से युद्ध का मामला अपने आप में टांय-टांय फिस्स हो गया, जो मजाक बनकर रह गया. भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक-दूसरे पर आरोप मढ़कर लोगों को भ्रमित करने काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘2027 के चुनाव में हार मान चुकी है BJP’, अखिलेश यादव ने 403 सीटों पर बताया जीत का समीकरण, जानिए क्या है फार्मूला…

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, खुलेआम तलवार, बंदूक और खतरनाक हथियार लहराए जाते हैं, उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और करनी सेना एक ही जाति के हैं. इतना ही नहीं मदरसों पर बुलडोजर कार्रवाई और हजारों स्कूल बंद किए जाने को लेकर कहा कि गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की मजारः JCB से खुदाई के दौरान ढही मिट्टी, मलबे में दबे 4 लोग, 3 की गई जान, 1 लड़ रहा जिंदगी की जंग

बहनों के सिंदूर का मजाक उड़ाया

स्वामी प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए सुल्तानपुर में बीते दिनों कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर केवल मजाक बना. बहनों के सिंदूर का मजाक उड़ाया गया. भाजपा सरकार सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए समय-समय पर कुचक्र रचती है. तमाम अमर सपूत, नौजवानों और पर्यटकों ने जो अपनी शहादत दी थी, उसका माखौल उड़ाया गया. 24 घंटे के अंदर दोनों देशों ने एकाएक युद्ध विराम की घोषणा कर दी. ऐसा लगता है कि जैसे यह मिलीभगत का खेल रहा हो. आतंकवादियों के सफाए तक यह जंग जारी रहनी चाहिए थी.