सिद्धार्थनगर. जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 40 साल की महिला 24 साल के लड़के के प्यार में इस कदर दीवानी हुई कि उसके साथ भागकर कोर्ट मैरिज कर ली. महिला का कहना है कि अब मुझे आशिक के साथ ही रहना है. वहीं पति का कहना है कि उसे डर सता रहा था कि कहीं खाने में मिलाकर कुछ खिला न दे, इसीलिए उसका विरोध नहीं किया. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी और मैं… बृजभूषण सिंह ने CM से मुलाकात के पीछे की बताई वजह, जानिए 31 माह का जिक्र कर पूर्व सांसद ने क्या कहा?

बता दें कि पूरा मामला भवानीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव का है. जहां 4 बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़कर आशिक के साथ शादी कर ली. जानकारी के अनुसार, महिला और लड़के का 4 साल से अफेयर चल रहा था. पति कमाने के लिए मुंबई में रहता था. जब उसे बीवी के अफेयर की भनक लगी तो गांव लौटा. जिसके बाद महिला को आशिक से मिलने में पति अड़चन बनने लगा. जिसके बाद महिला आशिक के साथ फरार हो गई थी. लेकिन कुछ महीने बाद लौटी और पति से माफी मांगकर फिर साथ रहने लगी.

इसे भी पढ़ें- ‘हर चुनाव जीतने के लिए बीजेपी…’, अखिलेश यादव का करारा हमला, बिहार चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

वहीं कुछ महीने साथ रहने के बाद महिला फिर पति को छोड़कर आशिक के साथ चली गई. जिसके बाद पति ने मामले की शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी को थाने बुलाया. इस दौरान महिला ने पुलिस को कोर्ट मैरिज करने की जानकारी दी और कहा कि वह अपने आशिक के साथ रहना चाहती है. जिसके बाद महिला को जाने दिया गया. पति ने भी पत्नी का विरोध नहीं किया. पति को डर था कि कहीं वह कुछ खिला न दे या कुछ कर न दे. इसीलिए प्रेमी के साथ जाने दिया.