बुलंदशहर. बीते दिन हैवानियत और हत्या की रूह कपां देने वाली वारदात सामने आई थी. 6 साल की बच्ची के साथ सामूहिक रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद छत से फेंककर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने देर रात मामले से जुड़े 2 आरोपियों का एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- उन्होंने अधिकारियों को बेईमानी करने…अखिलेश यादव ने SIR को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को चेताया, भाजपा को बताया बेईमान पार्टी

बता दें कि पूरा मामला सिंकदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र के एक गांव का है. बीते दिनों एक 6 साल की बच्ची अपने घर बाहर खेल रही थी और अचानक गायब हो गई थी. बच्ची खेलते-खेलते घर के पहली मंजिल में चली गई थी. जहां 2 युवक रह रहे थे. दोनों ने नशे में बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. वहीं जब बच्ची ने शोर मचाया तो दरिंदे बच्ची को तीसरे माले में ले गए और वहां से फेंककर हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें- हवस, हत्या और हवालातः घर पर युवती को अकेला देख अधेड़ की डोली नीयत, गंदा काम करने की कोशिश की तो…

वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी. इस दौरान दोनों के ठिकाने का पता चला तो गिरफ्तारी के पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान राजू और वीरू कश्यप के रूप में हुई है. आऱोपियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.