हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मां और भाई ने ही बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था, जिससे परिजन नाराज थे। पहले परिजनों ने घटना को आत्महत्या बताया, लेकिन पुलिस जांच में मामला उजागर हुआ।

घरवालों के खिलाफ की थी शादी

बताया जा रहा है कि मृतका मानवी मिश्रा (24) ने इसी साल 7 जनवरी को घरवालों के खिलाफ जाकर अभिनव कटियार के साथ आर्य समाज में शादी कर ली थी। बरेली के नवाबगंज में बरौर जीआईसी में अभिनव प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर तैनात है। जबकि मानव आईएएस की तैयारी कर रही थी।

READ MORE: ‘बहन बेटियों को छेड़ा तो चौराहे पर मिलेंगे यमराज…’, गोरखपुर में गरजे CM योगी, कहा- आज कोई भी गुंडा टैक्स नहीं ले सकता

मृतका के कनपटी में बायीं ओर गोली लगी थी और दायें हाथ में तमंचा पकड़ा दिया गया था। जिसके चलते पुलिस को शक हुआ और उन्होंने छानबीन कि तो प्रेम विवाह की बात पता चली। फिर पुलिस ने मानवी के दिव्यांग भाई वीरू मिश्रा से पूछताछ की। पहले तो उसने कुछ नहीं कहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपी ने सारा सच उगल दिया।