सीतापुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को इलाज के अस्पताल भिजवाया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का बड़ा तोहफा: 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों का योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा फायदा…

बता दें कि घटना अटरिया क्षेत्र में उस वक्त घटी, जब एम्बुलेंस मरीज को लेकर देहरादून से बनारस जा रही थी. इसी दौरान नेशनल हाइवे पर चालक ने एंबुलेंस से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार एंबुलेंस पलट गई. घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. 4 मृतकों में एक महिला भी शामिल है, जो सड़क किनारे खड़ी थी. एंबुलेंस की चपेट में आने से उसकी जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती, कोर्ट में नहीं हुए पेश

वहीं घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पास के ही अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.