सीतापुर. इस कहानी में 2 किरदार हैं, दरोगा पति और उसकी प्रताड़ित पत्नी. जहां दरोगा पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने केस दर्ज कराया है. महिला ने दरोगा के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न, दूसरी शादी और कई आरोप लगाए हैं. महिला ने बताया कि वह उसके साथ मारपीट और करंट के झटके देता था. इतना ही हद तो तब पार हो गई, जब दरोगा ने रॉड गर्म कर उसे दागा भी.

इसे भी पढ़ें- कहानी वही किरदार नए…8 केस, लाखों की डिमांड, घर पर कब्जा और पत्नी की प्रताड़ना, जानिए अतुल सुभाष जैसी एक और दर्दभरी कहानी

बता दें कि पूरा मामला जिले के सलेमपुर ताराबांगर का है. जहां महिला ने अपने दरोगा पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 2005 में अस्मित भारतीय से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से पति और उसके परिवार वाले दहेज के लिए पिटाई करने लगे थे. इस दौरान पति दूसरी शादी की धमकी भी देता था.

10 लाख रुपए लिए

पीड़िता ने अपनी शिकायत में ये भी बताया कि पुलिस में भर्ती के दौरान आरोपी पति ने ससुराल वालों से पैसों की मांग की थी. जिसके बाद बेटी की समस्या देखते हुए पिता ने 10 लाख रुपए दे दिए. उसके बाद उसकी नौकरी लग गई. इतना ही नहीं पीड़िता का कहना है कि दरोगा ने दूसरी शादी भी कर ली है. दूसरी पत्नी से एक बेटा भी है. वहीं जब उसको इस बात की जानकारी मिली तो उसने विरोध दर्ज कराया. जिसके बाद पति ने मारपीट की. इतना ही करंट भी लगाया और लोहे की रॉड गर्म करके दागा भी.

केस नहीं हो रहा था दर्ज

पीड़िता का कहना है कि वह दरोगा पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस स्टेशन गई थी, लेकिन उसकी शिकायत नहीं लिखी गई. जिसके बाद उसने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया और पुलिस को शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.