अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के SP अमित आनंद ने अवैध खनन में संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने अवैध खनन मामले में संलिप्त पाए जाने पर चौकी प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं काम में लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी को भी हटा दिया है। एसपी की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
मुन्नवरपुर चौकी पूरी तरह से सस्पेंड
बताया जा रहा है कि कई लोगों से अमरोहा एसपी अमित कुमार को शिकायत मिली थी कि चौकी मुनव्वरपुर की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन में चौकी क्षेत्र के कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिसके बाद एसपी अमित कुमार ने सीओ नौगांवा सादात को इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। छानबीन के दौरान चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की बात सामने आई। जिसके बाद एसपी ने एक्शन लिया।
READ MORE: इंटरनेशनल कालीन मेला: CM योगी ने किया शुभारंभ, कहा- दुनियाभर में यूपी के उत्पादों की बढ़ी मांग
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा
अमरोहा एसपी ने कहा कि जांच में सभी पुलिस कर्मी संलिप्त पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस मामले में विभाग जांच के भी आदेश दिए गए है। विभागीय जांच में जो भी पुलिस कर्मी गलत कार्यो में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें