बहराइच. आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पांचवें भेड़िए के पकड़े जाने के बाद अकेला बचा छठा भेड़िया (लंगड़ा) लगातार महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहा है. रविवार को भी उसने एक बच्चे को अपना शिकार बनाना चाहा. वन विभाग लंबे समय से इस बचे हुए लंगड़े भेड़िए की तलाश में था. वन विभाग के सर्च ऑपरेशन के दौरान ड्रोन में आदमखोर छठवें भेड़िए को कैद किया है. ये भेड़िया अब तक 10 लोगों को अपना निशान बना चुका है.

सांकेतिक इमेज

मंगलवार को ही ये भेड़िया एक बकरी उठाकर ले गया. जिसके बाद खुद बीजेपी विधायक राइफल लेकर सर्च ऑपरेशन के लिए निकल पड़े और घने गन्ने के खेतों में गश्त करते नजर आए. इसे पहले सोमवार रात भेड़िया एक किसान की बकरी उठाकर भाग गया था. जिस इलाके में यह घटना हुई, वहीं पर सीएम योगी के लिए सभा स्थल बनाया गया था. सूचना मिलते ही बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह सर्च अभियान पर निकले.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने जिस गांव का किया दौरा, वहीं से बकरी उठा ले गया भेड़िया, राइफल लेकर गश्त पर निकले बीजेपी विधायक, देर रात चलाया सर्च अभियान

वे राइफल लेकर ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेत में गश्त करते नजर आए. सूचना मिलते ही वन विभाग के डीएफओ आनन-फानन में ड्रोन कैमरे और जाल के साथ मौके पर पहुंच गए. बड़ी संख्या में वन कर्मी और ग्रामीण पूरी रात गश्त करते रहे, लेकिन भेड़िया नहीं मिला. हालांकि, भेड़िया जिस बकरी को लेकर भागा था, वह मृत अवस्था में पड़ी मिली.