अमेठी. देश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता और अभिनेता सामने आ रहे हैं. भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी और बालीवुड के अक्षय कुमार ने भी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने अमेठी के कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्‍सीजन कसेन्‍ट्रेटर, एन-95 मास्‍क, साबुन सहित अन्‍य राहत साम्रगियों की खेप भेजी है.

स्‍मृति शुक्रवार को अचानक अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची थीं. उनके लौटते ही शनिवार को अक्षय कुमार की ओर से यह राहत साम्रगी अमेठी पहुंची. स्मृति के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने इसे जिला प्रशासन को सुपुर्द किया. उन्‍होंने बताया कि कोरोना काल में सांसद स्मृति ईरानी द्वारा विभिन्न प्रकार से अमेठी वासियों की मदद की जा रही है. स्मृति दो बार बिना किसी प्रोटोकाल के अमेठी के लोगों से मिलने आ चुकी हैं. इसी क्रम में उनकी पहल पर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दैविक फाउंडेशन व उत्थान सेवा संस्थान ने राहत सामग्रियों की एक बड़ी खेप भेजी है.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश के 14 शहरों में जल्द कार में बैठकर वैक्सीन लगवाने की मिलेगी सुविधा

जिलाधिकारी अरुण कुमार के कैंप कार्यालय में सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे को केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने ऑक्सीजन कंसन्‍ट्रेटर, एन-95 मास्क, साबुन और हाई कंसन्ट्रेटर मास्क की खेप सौंपी. विजय गुप्ता ने बताया कि लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों के लिए 42 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, 15 हजार एन-95 मास्क, 15 हजार साबुन व दो सौ हाई कंसन्ट्रेटर आया है.

Read more – COVID Essential Exempted from I-GST; Amnesty Scheme Announced