संतोष देव गिरि, सोनभद्र. 2 युवकों की गुजरात प्रांत के भरुच में मौत हो गई है. मौत की वज़ह फैक्ट्री में ज़हरीले रासायनिक रिसाव का होना बताया गया है‌. दोनों युवकों का शव जैसे ही मंगलवार को उनके गांव में पहुंचा है शव देखते ही परिजन और ग्रामीण दहाड़े मारकर रोने लगे.

इसे भी पढ़ें- भगवान की लीला अपरंपार है… खेत में बिजली गिरने से हुआ 10 फीट का गड्ढा, फिर उसके अंदर लोगों ने जो देखा…

बता दें कि जिले के कोन थाना क्षेत्र के कोन निवासी सुचित कुमार (40) पुत्र सुग्रीव कन्नौजिया और महेश कुमार (22) पुत्र नंदलाल गुप्ता अपने दोस्तों के साथ रोजी-रोटी के सिलसिले में गुजरात गए थे. जहां दोनों गुजरात के भरुच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक संयंत्र फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) फैक्ट्री में पिछले एक सप्ताह से काम कर रहे थे. शनिवार की रात में नाइट ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री में हुए जहरीली गैस रिसाव से दोनों युवक बेहोश हो गए थें, जिन्हें बेहोशी की अवस्था में कंपनी के कर्मचारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी. दोनों युवकों के मौत की ख़बर गांव में होते ही हड़कंप मच गया था.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरे बेटे को बहू से बचा लीजिए’… मां ने SSP से लगाई गुहार, जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा

दोनों युवकों के शव को गांव पहुंचने की प्रतिक्षा थी, मंगलवार की सुबह जैसे ही एम्बुलेंस से दोनों युवकों का शव कोन स्थित उनके गांव पहुंचता है, वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. परिजनों के अनुसार सुचित के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसमें दो लड़के व एक लड़की है. जबकि, महेश अविवाहित बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- UP में फेल है जीरो टॉलरेस की नीति! गुंडों में न कानून का खौफ है और न ही पुलिस का, युवक को गोली मारकर 3 बदमाश हुए फरार

परिजनों की मानें तो संबंधित कम्पनी की तरफ से अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये नगद और पंद्रह दिन में 30-30 लाख रुपये सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि गैस रिसाव में कुल 4 युवकों की मौत होने की बात बताई जा रही है, जिनमें दो कोन, सोनभद्र (यूपी) के और दो युवक झारखंड बॉर्डर के निवासी हैं.