संतोष देव गिरि, सोनभद्र. जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर है. यही वजह है कि बीते दिन झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. जिसकी खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. उसके बाद यूपी का सुस्त सिस्टम नींद से जाग गया है. अब इस मामले में डीएम ने कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा करवाया है. इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों के बीच हड़कंप मच गया है.
बता दें कि गुरुवार की शाम बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिंडारी के टोला मनरहवा में अभिषेक नाम का लड़का घर के पास पुलिया पर गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था. उसी दौरान उसके पैर में पत्थर से चोट लग गई थी, जिससे पैर में खून बहने लगा था. जिसे गांव के डॉक्टर मधु सरकार के दवाखाना ले जाया गया था. जहां उनके सहायक महेश ने पट्टी मरहम के बाद एक इंजेक्शन लगाया. उसके बाद अभिषेक अचेत हो गया था.
इसे भी पढ़ें- 1 सेकेंड में खाक हुई खुशियांः शादी की तैयारी के बीच युवक, मंगतेर और उसकी सहेली निकले घूमने, फिर रास्ते में उनके साथ जो हुआ…
हालत गंभीर देख झोलाछाप डॉक्टर परिवार संग बेहोशी की हालात में एनटीपीसी रिहंद के धनवंतरी चिकित्सालय ले गया. जहां चिकित्सकों ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने जिले में मौत बांट रहे झोलाछाप डॉक्टरों की पोल खोलते ही प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया. उसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ. कीर्ति आजाद बिंद के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया है. दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो मौके पर कथित चिकित्सक महेश कुमार शर्मा का क्लीनिक बंद पाया गया. वह मौके पर मौजूद नहीं थे. जांच दल ने बिना देर किए तुरंत क्लीनिक को सीज कर दिया है.
जांच में ये भी सामने आया है कि महेश कुमार शर्मा के पास कोई वैध चिकित्सा लाइसेंस नहीं था और वह बिना किसी योग्यता के चिकित्सा कार्य कर रहा था. उसने अभिषेक को इंजेक्शन लगाया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. जांच दल ने संबंधित थानाध्यक्ष को महेश कुमार शर्मा के खिलाफ अवैध चिकित्सा करने और लापरवाही से बच्चे की हुई मौत का मामला दर्ज करने की तहरीर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें