सोनभद्र. जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जंगल में एक पेड़ में प्रेमी-प्रेमिका की लाश लटकी मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘कराहता नजर आ रहा पाकिस्तान’, CM योगी ने जनता से की बड़ी अपील, जानिए मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसा क्या कहा?
बता दें कि पूरा मामला रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव के पास की है. जहां कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए हुए थे. जहां ग्रामीणों ने नाबालिग लड़के और लड़की की लाश को पेड़ से लटका पाया. देखते ही सभी के होश उड़ गए. जिसके बाद तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों की लाश को नीचे उतारा. पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर दोनों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- India Pakistan war : शंकराचार्य का संदेश, कहा- हम भारत सरकार और हमारी सेना के साथ, आवश्यकता पड़ी तो साथ में लड़ने के लिए भी तैयार
शुरुआती जांच में बात सामने आई है कि लड़का और लड़की एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. दोनों एक साथ जीवन बिताना चाहते थे. प्यार इतना कि वह शादी तक कराना चाहते थे. लेकिन उनकी उम्र उतनी नहीं कि वे शादी कर सके. पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद ही दोनों के मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें