सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के खड़िया बाजार स्थित विश्वजीत वर्कशॉप में संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी दो बसों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि देखते ही देखते दोनों बसें पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गईं। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बसों का ढांचा ही बचा।
धमाके के साथ जलकर खाक
घटना की सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर देर से पहुंचीं, जिसको लेकर लोगों में नाराज़गी भी देखने को मिली। शक्तिनगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। आग लगने के कारणों की जांच सोनभद्र पुलिस कर रही है।
READ MORE: CM योगी ने प्रयागराज पहुंचकर मां गंगा की पूजा और बड़े हनुमान के चरणों में झुकाया शीश, माघ मेले की तैयारियों का भी लिया जायजा
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि दो निजी बसें एक वर्कशॉप में खड़ी थी। वर्कशॉप में उनमें रखरखाव का काम चल रहा था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अभी तक आग लगने का सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि यह कार्य के दौरान ही लगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

