रायबरेली. रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी पिछले 16 सालों से जिला विकास व संबंध में अनुश्रवण समिति अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं. अब उनको इस पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह पर अब अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को दिशा का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि जिले की सांसद सोनिया गांधी को इस समिति का सह चेयरपर्सन बनाया गया है.
बता दें कि 2019 में केंद्र की भाजपा की सरकार बनने के बाद ग्राम विकास मंत्रालय ने लगभग 2 साल बाद जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव होने के बाद निर्वाचित सांसदों की अध्यक्षता में दिशा समिति का गठन होता है. यह समिति केंद्रीय योजनाओं की प्रगति देखती है. रायबरेली विकास विभाग से जुड़े हुए सूत्र बताते हैं कि अक्टूबर 2019 में जिले की तत्कालीन जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम विकास आयुक्त को पत्र भेजकर दिशा के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की घोषणा करने के लिए अनुरोध किया था. उसके बाद से अब ग्राम विकास मंत्रालय ने दिशा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़े तबादले, बदले गए 27 जिलों के सीएमओ, देखिए पूरी सूची
लंबे समय से दिशा की चेयरपर्सन रहीं सोनिया गांधी को अब उपाध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र की सलोन विधानसभा जो कि अमेठी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. ग्राम विकास मंत्रालय ने अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को दिशा समिति का चेयर पर्सन बनाया गया है.
Read more – 41,806 Fresh Infections Reported; ‘R’ Factor above 1.0
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक