लखनऊ. बस चंद घंटे और फिर यूपी की 9 सीटों की पिक्चर साफ हो जाएगी. नतीजों से पहले बेहतर नतीजों को लेकर सभी दलों के नेता आश्वस्त नजर आ रहे हैं. चुनावी नतीजे को लेकर इंडिया गंठबंधन और एनडीए के कई नेताओं के बयान सामने आए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कई बार हम लोगों ने देखा है कि सर्वे जो कहता है वैसा नहीं होता है. जनता बदलाव चाहती है. भाजपा हटे ये ही सब चाहते हैं और जहां तक उत्तरप्रदेश की बात है. उत्तर प्रदेश की जनता 9 की 9 सीटों पर भाजपा को हरा रही है. लोकतंत्र में अगर पुलिस वोट डालेगी और अधिकारियों के माध्यम से दबाव बनाया जाएगा तो जनता का क्या होगा? डॉ. भीम राव अंबेडकर ने हमें एक वोट डालने का जो अधिकार दिया है उसे ये लोग छीनना चाहते हैं, ताकि सत्ता में आकर वे हमारे अन्य अधिकार भी छीन लें.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर कहा, “हमें उम्मीद है कि हम 9 की 9 विधानसभा उपचुनाव की सीटें जीतेंगे. झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. कांग्रेस की अगुवाई वाले सारे गठबंधन चारों खाने चित्त होंगे और समाजवादी पार्टी का सूपड़ा उत्तर प्रदेश से साफ होगा.
उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर उन्होंने कहा, चुनाव हारने यानी कल नतीजे आने के बाद की पटकथा वे आज ही तैयार कर रहे हैं. अखिलेश यादव मुद्दा विहीन हैं. यह जो भी घटनाक्रम है उस पर निश्चित तौर से चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और जो भी आदेश चुनाव आयोग की ओर से दिया जाएगा उसका पालन होगा.
फैजाबाद(अयोध्या) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर कहा, भाजपा ने तो लोकसभा चुनाव में भी 80 की 80 सीटें जीतने का दावा किया था लेकिन सब साफ हो गया. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है और जनता भाजपा के काले कारनामों से पूरी तरह से ऊब चुकी है और उन्हें सत्ता से हटाना चाहती है. अब वे(भाजपा) जो भी कहें उसका कोई मतलब नहीं है. सब कुछ जनता के हाथ में है. जनादेश का सबको स्वागत करना पड़ेगा. हम भी उसका स्वागत करेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने यूपी विधानसभा उपचुनाव पर कहा, NDA गठबंधन के सभी साथियों ने मिलकर जनता के बीच जो विकास की योजनाएं थीं, उन्हें बताया है. जनता भी जानती है कि सत्ता पक्ष के साथ रहेंगे तो हमारा विकास हो सकता है. विपक्ष भी इस बात को जानता है कि उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सत्ता पक्ष को ही सीटें मिलती हैं.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर कहा, उपचुनाव में सरकारी मशीनरी और तंत्र का दुरुपयोग तो हुआ है. वीडियो, ऑडियो सामने आए हैं, मीडिया की रिपोर्ट है. वोट नहीं पड़ने पा रहे हैं, सारे रास्ते रोक दिए गए हैं. एक तरफ निर्वाचन आयोग कहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने आएं और उत्तर प्रदेश की सरकार बैरिकेड लगाकर मतदाताओं को आने से रोक रही है. ये चुनाव था या जबरदस्ती जीतने के लिए सारी परंपराएं और मान्यताएं तोड़ देने वाला चुनाव था? निर्वाचन आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा, तमाम एग्जिट पोल भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की एकतरफा जीत बता रहे हैं. लोकसभा के चुनाव परिणामों के बाद और उस चुनाव में जिस तरह से जनता को गुमराह किया गया, जनता ने उससे सबक लिया है और पुन: भाजपा के साथ जनता चली है. हमारे उम्मीदवारों की बड़ी जीत होगी. चुनाव से पहले हमेशा सरकार और चुनाव आयोग को आरोपित करने का सिलसिला चल दिया है. वे केवल हार की भूमिका पहले से बनाने लगते हैं. जीतने पर उनके पास कोई सवाल नहीं होता. इन बातों से समाज में किस तरह का संदेश जाता है इसकी वे परवाह नहीं करते हैं. ये केवल वो भूमिका है कि हारने पर क्या कहना है. जनता इनको(सपा) बहुत अच्छे से जानती है और लोकसभा चुनाव की पूरी भरपाई करते हुए जनता अब भाजपा के साथ जा रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर कहा, समाजवादी पार्टी का मूल चरित्र रहा है कि ‘जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी’. वे गुंडई और बूथ कैप्चरिंग के बल पर चुनाव जीतने में विश्वास करते हैं. हालांकि, जब-जब चुनाव आयोग उन पर लगाम लगाने की कोशिश करता है तब-तब वे बौखला जाते हैं. इस बार उन्हें दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता अपने-आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. प्रचंड तरीके से हमारे(भाजपा) प्रत्याशियों को समर्थन मिला है. इसी से बौखलाकर वे(समाजवादी पार्टी) मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने निर्वाचन आयोग को जितने आरोप भेजे थे सभी के सभी तथ्यहीन पाए गए हैं. अपनी हार को सामने देखते हुए वे बौखला गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें