लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह की एक चिट्ठी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. मंत्री ने ये चिठ्ठी इटावा के जिलाधिकारी को लिखी है. इस चिठ्ठी के जरिए उन्होंने भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा की गई जमीन को छुड़ाने की मांग की थी. अब इस मामले को लेकर सपा भाजपा पर हमलावर है. सपा ने कहा, ‘सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी है भाजपा, निर्दोषों की जमीन कब्जा हो रही है’.

इसे भी पढ़ें- ‘तीसरी आंख’ से कैसे बचेंगे जनाब! मिठाई चोरी करते दिखे ‘अखिलेश यादव’, देखें VIDEO…

बता दें कि मंत्री धर्मपाल सिंह की जो चिठ्ठी वायरल हो रही है उसमें उन्होंने जिलाधिकारी से कहा, ‘प्रेमबाबू राजपूत निवासी नगला विशुन, थाना बलरई व सुखेन्द्र सिंह के संलग्न प्रार्थना पत्र का अवलोकन करें, जिसमें भूमि सं. 1235, 1216 और 1238 पर भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा की गई भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने का अनुरोध किया गया है. जांच रिपोर्ट भी इनके पक्ष में है. कृपया पुलिस की मदद से कब्जा हटवाएं.’

इसे भी पढ़ें- ‘धक-धक करने लगा’… वादियों में बीवी के साथ मौज काट रहे एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, सरकारी गाड़ी से चल रहा सैर-सपाटा, आखिर साहब को किसकी शह?

वहीं चिठ्ठी को लेकर अब सपा हमलावर है. सपा ने कहा,’सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी है भाजपा, निर्दोषों की जमीन हो रही कब्जा. इटावा में भाजपा सरकार के मंत्री ने भूमाफियाओं पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप, अपनी ही सरकार से लगाई गुहार. मुख्यमंत्री के संरक्षण में पनप रहे भूमाफियाओं के आगे लाचार मंत्री, आमजनता का क्या होगा? इस मामले में जांच कब कराएगी सरकार? कब होगी कार्रवाई?’