लखनऊ. पूर्व मंत्री और सरोजिनी नगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा चुनाव आयोग पहुंचे. उन्होंने आयोग से लखनऊ आईजी लक्ष्मी सिंह को हटाने की मांग की है. बता दें की लक्ष्मी सिंह के पति राजेश्वर सिंह भाजपा के टिकट से सरोजनीनगर के प्रत्याशी है.

अभिषेक मिश्रा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह को हटाने की मांग की है.उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 170-सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत हैं. वो अपने पति राजेश्वर सिंह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरुपयोग करके पुलिस विभाग के कर्मचारियों और मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – मतदान के दिन कारोबारी ने पोस्टर लगाकर उठाई आवाज, BJP विधायक पर लगाया यह गंभीर आरोप

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 7 फरवरी को भी शिकायती पत्र देकर लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की थी. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पर समाजवादी पार्टी ने दोबारा पत्र भेजकर लखनऊ आईजी रेन्ज लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है.