लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने नोटबंदी के दौरान पैदा हुए ‘खजांचीनाथ’ का जन्मदिन मनाया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जन्मदिन मनाया. आशीर्वाद में सपा नेताओं ने ‘खजांची’ को गिफ्ट भेंट किया.

पांच साल पहले देश में हुई नोटबंदी के दौरान पैदा होने वाला और शाहपुर जोगीडेरा का निवासी पांच साल का ‘खजांचीनाथ’ एक तरह से समाजवादी पार्टी का ब्रांड एंबेस्डर बन गया है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव खजांची के जरिए बीजेपी सरकार पर तंज कसने में पीछे नहीं हैं. पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी यात्रा के दौरान खजांची को आमंत्रित किया था और उसने अखिलेश यादव की यात्रा को हरी झंडी दी थी.

बता दें कि असल में खजांची का जन्म पांच साल पहले नोटबंदी के दौरान हुआ था. लिहाजा अखिलेश यादव ने बच्चे का नाम खजांची रखा था. असल में, शाहपुर जोगीडेरा की रहने वाली दिव्यांग सर्वेसा देवी दो दिसंबर 2016 को झींझक कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में नोटबंदी के दौरान मकान की पहली किस्त निकालने गई थी. वहां पर पूरे दिन लाइन में लगने के बाद जैसे ही वह बैंक के दरवाजे पर पहुंची तो उसकी डिलीवरी हो गई. इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री और एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बच्चे का नाम ‘खजांचीनाथ’ रखा.