लखनऊ. यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव हो गया है. वोटरों ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. अब 23 नवंबर तक का सभी को इंतजार करना होगा. हालांकि, चुनाव के दौरान कई सीटों पर सपा ने गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की थी. अब उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए कहा, BJP को घबराहट थी कि 9 की 9 सीटें हार रहे हैं, उसी का परिणाम है कि उन्होंने वोट को लूटा. दबाव बनाया और प्रशासन को लगा दिया.
इसे भी पढ़ें- … तो UP की 3 सीटों पर फिर होगा चुनाव! SP महासचिव रामगोपाल यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, मतदान होगा रद्द?
आगे अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश का चुनाव आप सबने देखा, ऐसा चुनाव किसी ने नहीं देखा होगा, जैसा चुनाव हुआ. प्राइवेट ड्रेस में बड़े पैमाने पर फोर्स लगाया गया और यह निर्देश दिया गया कि किसी भी मुसलमान को समाजवादी पार्टी के वोटर को वोट न डालने देना.
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि सबसे ज्यादा अधर्मी अगर कोई है तो वो भारतीय जनता पार्टी है. वो धर्म के रास्ते पर नहीं चलते. धर्म का रास्ता न्याय का रास्ता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें