लखनऊ. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने अलोकतांत्रिक तरीका अपनाया है. चुनाव की पवित्रता नष्ट की व लोक तंत्र की हत्या की है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि जनपद गोरखपुर व बनारस में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बीजेपी बुरी तरह हारी थी. इसके बाद भी अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन चमत्कार जैसा है. धन, छल, बल और सत्ता बल का ऐसा अनैतिक खेल ने साबित कर दिया कि भाजपा जनादेश का सम्मान करना नही चाहती.
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि गोरखपुर व अन्य जगह जिस तरह भाजपा सरकार ने पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका है, वो हारी हुई भाजपा का चुनाव जीतने का नया प्रशासनिक हथकंडा है. भाजपा जितने पंचायत अध्यक्ष बनायेगी, जनता विधानसभा में उन्हें उतनी सीट भी नहीं देगी.
गोरखपुर व अन्य जगह जिस तरह भाजपा सरकार ने पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका है, वो हारी हुई भाजपा का चुनाव जीतने का नया प्रशासनिक हथकंडा है।
भाजपा जितने पंचायत अध्यक्ष बनायेगी, जनता विधानसभा में उन्हें उतनी सीट भी नहीं देगी। pic.twitter.com/QNWtI92xJE
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 26, 2021
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- झूठे दावों और वादों के साथ सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा
सपा मुखिया ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि दिल्ली के चारों तरफ पिछले सात माह से किसान आंदोलित है. खुले आसमान के नीचे वह वर्षा-धूप सहते हुए दिनरात भाजपा सरकार के बहरे कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन भाजपा उनकी पीड़ा और दुःख दर्द को सुनना ही नहीं चाहती है. उसका रवैया पूर्णतया संवेदनशून्य है. सैकड़ों किसान अपनी जाने गंवा चुके हैं. भाजपा सरकार ने उन्हें मौन श्रद्धांजलि तक नहीं दी.
किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होना, किसानों की एकता की उपलब्धि है और किसान विरोधी भाजपा के हठधर्मी अहंकार का प्रतीक।
भाजपा सरकार किसानों को MSP की जगह PSP (Profitable Sustainable Price) दे, जिससे कृषि-उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित हो सके।#किसान#नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 26, 2021
Read more – PM Meets Yogi Adityanath: “Ayodhya a City By and For Every Indian”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक