विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने अपने समीकरण साधने शुरू कर दिए है, जबकि कुछ छोटी पार्टी जैसे चंद्रशेखर रावण का दल के अलावा लोजपा भी चुनावी समर में शंखनाद करने की तैयारी में है. तो वहीं सत्ता में काबिज भाजपा और विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा की तरफ से योगी आदित्यनाथ लगभग सभी सीट्स पर चुनावी जनसभा तो नही लेकिन सरकारी कार्यक्रम के माध्यम से सियासी जनसभा को सम्बोधित भी कर चुके हैं, लेकिन इन सबसे दूर समाजवादी पार्टी ने 10 सीट्स पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन का काम पूरा कर लिया है.जानकारी के अनुसार सपा आलाकमान ने संभावित प्रत्याशियों को तैयारी में जुटने के निर्देश दे दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- जानकारी नहीं तो वेतन नहींः योगी सरकार 39 हजार कर्मचारियों को नहीं देगी सैलरी, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह…

बता दें कि 2024 में करहल, मिल्कीपुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे नेता अब दिल्ली की सियासत में हाथ आजमा रहे हैं. वहीं सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी के अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह सीट खाली हुई.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की फैक्ट्री में 3 जिंदगी खत्म: डीजल टैंक में उतरे 3 श्रमिकों की चली गई जान, जानिए आखिर अंदर क्या हुआ था ऐसा…

दिग्गजों की प्रतिष्ठा के साथ सरकार की विश्वसनीयता का चुनाव

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी में समाजवादी पार्टी का झंडा फहरा था. वहीं खैर, गाजियाबाद और फूलपुर से भारतीय जनता पार्टी, मझवां सीट भाजपा सरकार की सहयोगी दल निषाद पार्टी और मीरापुर विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल ने जाती हासिल किया था.

इन लोगों को कैंडिडेट बना सकती है सपा!

जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है उसमें करहल सीट से सपा ने पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत कुमार के नाम की घोषणा हो चुकी है, अंबडेकरनगर स्थित कटेहरी से छाया वर्मा, कुंदरकी से पूर्व विधायक रिजवान, मीरापुर से पूर्व विधायक कादिर राणा, सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी को चुनाव लड़ाने की खबर है. खैर में ओम पाल सिंह के नाम पर लगभग मुहर लग गई है. गाजियाबाद, मझवां और फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से जिताऊ उम्मीदवार तलाशे जा रहे हैं.