उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से 2022 विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर गई है. सपा में विधानसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के संगठन को मजबूत करने के लिए तेजी से कवायद शुरू हो गई है. यही नहीं 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सपा को मजबूत करने के लिए पार्टी में युवाओं को जोड़ने की भी कवायद वरिष्ठ नेताओं द्वारा शुरू कर दी गई है. इसी के चलते आज समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कानपुर देहात पहुंचे और जमकर बीजेपी सरकार पर हमलावर हुए. साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अभी से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने की अपील भी की.

समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह यूथ ब्रिगेड के महासचिव बंटी यादव के साथ आज कानपुर देहात दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकारों पर जमकर हमला बोला. सिद्धार्थ सिंह के कानपुर देहात पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. आज मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह अपने लव लस्कर के साथ कानपुर देहात के माती स्थित सपा के जिला कार्यालय पहुंचे. जहां जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव की अगुवाई में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में सिद्धार्थ सिंह ने बीजेपी सरकारों पर जमकर हमला बोला. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि बीजेपी की सरकार गरीब, किसान, युवा और महिला विरोधी है. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां इन सभी वर्गों को नष्ट करने वाली है. बीजेपी सरकार में बेरोजगारी, मंहगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होने की बात भी कही.

यही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कारनामों को यूपी की जनता समझ चुकी है और 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना चाहती है. आज यदि चुनाव हो जाएं तो बीजेपी की जमानत जप्त हो जाएगी. यूपी की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाना चाहती है और अखिलेश यादव को फिर यूपी के सिंहासन में देखना चाहती है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जमीन पर हैं और जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. इसी के चलते कानपुर देहात के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जनता की समस्याओं को समझना होगा और उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करना होगा.

साथ ही 2022 विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को जोड़ना होगा. क्योंकि युवा सबसे ज्यादा बीजेपी सरकार में परेशान है. युवा प्रदेश और देश की तस्वीर बदल देंगे. इसलिए पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाएं और बूथ से लेकर जिला लेवल तक के संगठन को मजबूती प्रदान करें. पार्टी में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को जोड़ने और युवाओं को पार्टियों की पार्टी की नीति से रूबरू करा कर 2022 विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने का आवाहन भी किया.