लखनऊ. यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान खत्म हो चुका है. इन सभी सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. लेकिन चुनाव के बाद भी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. चुनाव के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने 3 सीटों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए फिर से मतदान कराने की मांग कर डाली है.
बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर पुनर्मतदान की मांग की है. सपा महासचिव का आरोप है कि ये उपचुनाव सपा और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुआ, जिसमें जिसमें प्रशासन ने नंगा नाच किया है. सपा चाहती है कि कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतदान रद्द कर पुनर्मतदान कराया जाए.
इसे भी पढ़ें- धरती के ‘भगवान’ ने दिया जीवनदानः महिला की सीटी स्कैन रिपोर्ट देख डॉक्टरों के उड़े होश, ऑपरेशन किया तो निकला 7 किलो ट्यूमर
इतना ही नहीं सपा नेता शिवपाल यादव का भी बयान सामने आया है. शिवपाल यादव ने कहा, बीजेपी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. बीजेपी गलत परंपरा कायम कर रही है. बीजेपी लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है. पुलिस-प्रशासन से बीजेपी ने उपचुनाव में गलत काम करवाए. बीजेपी ने बूथ पर कब्जे करवाए और लोगों के वोटर कार्ड तक छीन लिए गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें