लखनऊ. उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. जिसमें सपा जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. वहीं सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने हर विधानसभा पर 3-3 उम्मीदवार फाइनल किए गए हैं. दस जिलों के जिला नेतृत्व ने 10-10 नामों की सूची प्रदेश नेतृत्व को भेजी थी. इनमें से प्रदेश नेतृत्व ने हर विधानसभा में 3 नाम तय किए जाएंगे. जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. वहीं पर किसी एक प्रत्याशी पर मुहर लगेगी.
वहीं सपा की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने सीसामऊ से इरफान की पत्नी नसीम का नाम फाइनल किया है. मझवा से रमेश बिंद के बेटे ज्योति का नाम सामने आया है. अयोध्या की मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद का नाम सामने आया है. अंबेडकर नगर सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा कटेहरी से प्रत्याशी बन सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के 23 साल पूरे, सीएम योगी ने बताया- वे ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’ के वास्तुकार
वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी से पूर्व विधायक हाजी रिजवान को टिकट मिलने की संभावना है. मुजफ्फरनगर की मीरपुर से कादिर राणा प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं. बाकी तीन सीटों पर कांग्रेस का प्रत्याशी मैदान में उतर सकता है.
जबकि भाजपा ने 9 सीटों पर 3-3 नामों का पैनल तैयार कर लिया है. जिसे केंद्रीय नेतृत्व से मुहर लगने का इंतजार है. जबकि मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा पर RLD प्रत्याशी तय करेगी.