लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर 7वें प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. मीरापुर विधानसभा से सपा ने पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू सुम्बुल राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब केवल 3 सीट गाजियाबाद, खैर और संभल में ही उम्मीदावरों के नाम का इंतजार है.

इसे भी पढ़ें- ‘इसके घर से कोई आए तो जूते से मारना’… SDM पर हेड कांस्टेबल की पत्नी ने लगाए बदसलूकी के आरोप, जानिए ‘साहब’ के करतूतों की कहानी

किस सीट पर कौन उम्मीदवार

सपा ने मैनपुर जिले की करहल से तेज प्रताप यादव को टिकट दी है. सीमामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी, अयोध्या की मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है. कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा से रमेश बिंद के बेटे डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दी गई है. इसके अलावा मीरापुर विधानसभा से सपा ने पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू सुम्बुल राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

इन 9 सीटों पर होगा उपचुनाव

यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन विधानसभा सीटों में से 8 सीट लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने से उनकी सदस्यता रद्द हो गई, इससे यह सीट खाली हो गई.

किससे पास थी कौन सी सीट

खाली हुई 9 विधानसभा सीटों में से 4 सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सपा के पास थी. फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास थी. मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी. करहल सीट सपा मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है, जबकि कटेहरी सीट लालजी वर्मा के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है.