प्रयागराज. योगी सरकार ने प्रदेश में अवैध कब्जों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. लखनऊ के अकबरनगर से अवैध कब्जा हटाने की तस्वीरें अभी तक लोगों के जहन में ताजा है. इस बीच एसा मामला सामने आया है जिसमें प्रयागराज में पार्क से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को उल्टे पांव वापस भागना पड़ा. दरअसल, फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्य ने हाथ में बंदूक लेकर नगर निगम की टीम को ही दौड़ा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सपा नेता अमरनाथ की दबंगई का ये मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. अमरनाथ मौर्य पर नगर निगम की टीम के साथ गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है.

मामला एक पार्क पर अवैध कब्जे के विवाद से जुड़ा हुआ है. धूमनगंज के प्रीतम नगर में नगर निगम की टीम विवेकानंद पार्क को साफ करने और अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची थी. तभी वहां सपा नेता अमरनाथ मौर्य भी पहुंच गए. अमरनाथ मौर्य ने नगर निगम की टीम के साथ बहस शुरू कर दी. इस दौरान बात ज्यादा बढ़ने पर उन्होंने बंदूक लेकर नगर निगम के कर्मचारियों को दौड़ा दिया.

बंदूक से खदेड़ने की कोशिश

विवेकानंद पार्क में सितंबर के पहले हफ्ते में गणेश उत्सव की शुरुआत होनी है. इससे पहले नगर निगम की टीम यहां जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर पार्क की सफाई करने पहुंची थी. इसी बीच निगम अमले की सपा नेता के साथ झड़प हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि अमरनाथ मौर्य ने नगर निगम अफसरों को बंदूक से खदेड़ने का प्रयास किया है. हालांकि किसी तरह प्रशासनिक कर्मचारियों ने मामले को संभाल लिया.