आगरा. सिकंदरा थाना पुलिस ने समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव विपिन यादव को जेल भेजा है. आरोपी के खिलाफ बैंक के जांच अधिकारी ने धोखाधड़ी कर ऋण लेने का मुकदमा दर्ज कराया था. बैंक को किस्त अदा नहीं की. वह तीन साल से फरार चल रहा था.

राजपुर चुंगी निवासी विपिन यादव को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. उन्होंने वर्ष 2018 में सेक्टर-16 स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से 4.33 लाख रुपए का व्यक्तिगत ऋण लिया था. इसके लिए खुद को प्राथमिक विद्यालय शमसाबाद में शिक्षक बताया. बैंक के कागजात, शिक्षक होने का प्रमाण वेतन स्लिप भी फर्जी प्रस्तुत की.

इसे भी पढ़ें – देह व्यापार की दलदल में 2 नाबालिग बहनों को धकेल रहा था गिरोह, बेचने का था प्लान, 6 गिरफ्तार, एक महिला फरार

बैंक में किस्त नहीं जमा होने पर जांच कराई गई. इस पर विपिन कागजात में दर्ज पते पर नहीं मिला. विद्यालय में भी इस नाम का कोई शिक्षक नहीं था. मामले में फरवरी 2020 में थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज हुआ. आरोपी घर से फरार हो गया. पुलिस ने दबिश का दावा किया. मगर, वो पकड़ा नहीं जा सका. बुधवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक