लखनऊ. ‘साइकिल’ और ‘हाथ’ का तालमेल अब नहीं बैठ रहा है. संसद के शीतकालीन सत्र में मुद्दों को लेकर दोनों पार्टियां अब आमने-सामने नजर आ रही हैं. सपा नेता अब कांग्रेस को आड़े हाथ लेने में जरा भी नहीं हिचक रहे हैं. सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोनों को नॉन बायोलॉजिकल बताते हुए करारा हमला बोला है. हालांकि, उन्होंने राहुल गांधी का नाम सीधे न लिखते हुए RG कहकर संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- मंदिर है या मस्जिद! अटाला मस्जिद को लेकर हाईकोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, जानिए कब होगी अगली हियरिंग…

सपा नेता आईपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- ‘संसद परिसर में आजकल रील अच्छी बन रही है पर संभल, बेरोजगारी, कमरतोड़ मंहगाई जैसे गम्भीर मुद्दों पर चर्चा नही होगी. सदन में दोनों नेता नॉन बायोलॉजिकल हैं मोदी जी भगवान विष्णु के अवतार बताते हैं और नेता विरोधी दल RG भगवान शिव शंकर के अवतार बताते हैं’.

इसे भी पढ़ें- ‘4 डंडे मारो और 2-4 दिन जेल में डालो इनको’…ये बात किसने कही थी DM साहब! मां-बेटी ने बताई कार्रवाई की पूरी सच्चाई

इससे पोस्ट से पहले भी सपा नेता आईपी ने एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए राहुल गांधी को कहा था कि इन्होंने जिद कर ली है कि ये अब नहीं सुधरेंगे. जनता ने विपक्षी दलों ने बहुत अवसर दिया इनमें नेतृत्व का घोर अभाव है. उम्र 55 की, दिल बचपन का… सपा नेता ने आगे कहा, 1989 की भांति विपक्ष को नया नेता चुनना ही होगा, जो सत्ता परिवर्तन कर सके.