लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है। सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि अपना खुद का परिचय देते भूमाफिया केशव प्रसाद मौर्या, PWD को लूटकर 18 कामधेनु ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक बन गये। ED, CBI से कालेधन की जांच होनी चाहिए।

डिप्टी सीएम ने कही थी ये बात

दरअसल, भाजपा नेता व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- सपाई 2027 यूपी में गुंडों अपराधियों दंगाइयों बलात्कारियों भू माफ़ियाओं,शराब माफ़ियाओं,नक़ल माफ़ियाओं,भर्ती माफ़ियाओं के बल पर सरकार बनाने को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं परंतु 2047 तक देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और रहेगी। सुशासन सदैव कुशासन कभी नहीं। 2027 में 2017 दोहरायेंगे। सपा को समाप्त वादी पार्टी बनायेंगे। गुंडागर्दी अपराध के गर्त में जाने से यूपी को बचायेंगे।

ये भी पढ़ें: BJP Membership Campaign: यूपी में कई सांसद-विधायक नहीं बना पाए 500 सदस्य, पोल खुलने के डर से बैठक से खिसके नेता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी हिदायत

सपा ने किया पलटवार

इस पर सपा नेता आईपी सिंह ने पलटवार किया हैं। उन्होंने सोशल साइट पर लिखा- अपना खुद का परिचय देते भूमाफिया केशव प्रसाद मौर्या। PWD को लूटकर 18 कामधेनु ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक बन गये। ED CBI से कालेधन की जांच होनी चाहिए। 4 जून तक 80/80 सीटें जितने का दावा कर रहे थे। अपना जिला तीसरी बार हार गये।

केशव प्रसाद ने अखिलेश को बताया था राहुल गांधी का दरबारी

आपको बता दें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने बीते दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दरबारी भी बताया था। मौर्य ने लिखा था कि अखिलेश यादव आप कांग्रेस के मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से भाषा की मर्यादा भूल गए हैं और आपके बयानबाजी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है। ऐसे बयान के लिए आप सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। आपकी भाषा ही समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बनाएगी।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Gang Rape Case: सपा नेता मोईद खान का DNA नहीं हुआ मैच, अवधेश बोले- मुस्लिम के नाम पर बदनाम करना चाहती है BJP, दोनों डिप्टी CM ने कही ये बात